Adah Sharma केरला स्टोरी फ़िल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा की शिव तांडव स्त्रोत पढ़ते यह अदा देख आप हो जाएंगे कायल
यह वही अदा शर्मा Adah Sharma हैं जिन्हें दि केरला स्टोरी फ़िल्म में लोगों ने खूब पसंद किया। अदा शिव तांडव का सही उच्चारण, लय को देख कर कोई भी उनका कायल हो जाए. ग्लैमर की इस चकाचौंध दुनियां में घिरी होने के बाद भी अदा का यह शिव प्रेम फैंस को बेहद पसंद आया है. लोग इस वीडियो पर बेहद प्यार बरसा रहे हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस Adah Sharma का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अदा शर्मा मंदिर में बैठ शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करती दिखाई दे रही हैं.
Adah Sharma ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हैशटैग के जरिए बताया है कि वह शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर रही हैं. द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में फातिमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अदा शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/UJagonHbgC
— yashbharat (@yashbharat1) May 12, 2023
एक्ट्रेस Adah Sharma इन दिनों फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. अदा ने इसी के बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती दिख रही हैं. शिवलिंग के सामने वह सलवार कुर्ती में भक्ति में लीन हैं, उन्होंने स्त्रोत के उच्चारण के साथ शिवलिंग पर फूल भी अर्पित किया. आप देख सकते हैं इस दौरान मंदिर में और भी कई भक्त पूजा करते नजर आए हैं.
एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है. अदा ने लिखा कि ‘मेरी एनर्जी का राज. ये एनर्जी मुझे फूलों का गुलदस्ता स्वीकारने और प्रतिबंध का सामना करने की शक्ति देती है. आप सभी का शुक्रिया मुझे अपनाने के लिए. ‘Adah Sharma ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हैशटैग के जरिए बताया है कि वह शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर रही हैं. द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में फातिमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अदा शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
You must be logged in to post a comment.