MP के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब स्वजन को मिलेंगे पांच लाख
MP की शिवराज सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए बताया कि अब मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके स्वजन को पांच लाख रुपये बीमा की राशि मिलेगी। सरकार ने नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना को पुनरीक्षित किया है। अभी तक सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर दो लाख रुपये का बीमा मिलता था।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई कर्मचारियों की मृत्यु पर बीमा राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। इसे अमल में लाते हुए समूह बीमा योजना को पुनरीक्षित किया गया है।
सामान्य स्थिति में मृत्यु पर पूर्व की तरह एक लाख रुपये का बीमा मिलेगा। सफाई कर्मचारियों का बीमा योजना में अंशदान पहले की तरह 20 रुपये प्रतिमाह ही रहेगा। शेष राशि शासन द्वारा दी जाएगी। समूह बीमा योजना में दावा प्रकरणों की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा दी जाएगी।
You must be logged in to post a comment.