Katni fire VIDEO कटनी के बरगवां क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्ट्री में भयंकर आग
Katni fire कटनी के बरगवां क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब यहां एक फैक्ट्री से लोगों ने आग का गोला उठते देखा। बरगवां स्थित इस गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में यह आग लगी। आग का कारण फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन संभवता आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है, आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा और पक्का सभी तरह का माल जलकर खाक हो गया है, फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन वह भी करोड़ों में होने की संभावना है क्योंकि आग देखकर ही नुकसान का पता चल रहा है।
katni की एक प्लास्टिक फेक्ट्री में लगी भीषण आग। pic.twitter.com/JkycdmNCmu
— yashbharat (@yashbharat1) May 12, 2023
कटनी के शहरी क्षेत्र में भीषण आग की जानकारी मिलते ही मौके पर दो फायर फाइटर और एक्सपर्ट पहुंचे हैं, ताकि आग पर नियंत्रण किया जा सके, फैक्ट्री में लगी आग के कारण फायर सेफ्टी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल हर कोई आग बुझाने की कोशिश में लगा है, क्योंकि वैसे ही गर्मी का कहर बरस रहा है, ऐसे में आग के कारण जलती फैक्ट्री के आसपास तक जाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
You must be logged in to post a comment.