कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश से दिनांक 10 मई 2023 को आदेश क्रमांक 102 में निशा बांगरे अग्रवाल को दिनांक 10 मई 2023 से 3 नवंबर 2023 तक संतान पालन अवकाश स्वीकृत किया गया है। श्रीमती निशा बांगरे अग्रवाल की छुट्टी की तारीख और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की तारीख बिल्कुल एक समान है। अतः यह माना जा रहा है कि, निशा बांगरे अग्रवाल ने आमला में जनसंपर्क करने एवं चुनाव की तैयारियां करने के लिए संतान पालन अवकाश लिया है।
इस मामले में जब भोपाल समाचार डॉट कॉम ने श्रीमती निशा बांगरे अग्रवाल से दोबारा पूछा कि क्या उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और क्या चुनाव की तैयारियों के लिए उन्होंने संतान पालन अवकाश लिया है। उम्मीद थी कि निशा बांगरे अग्रवाल की तरफ से कहा जाएगा कि, संतान पालन के लिए ही संतान पालन अवकाश लिया है परंतु श्रीमती निशा बांगरे अग्रवाल ने इस प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया।