‘श्रद्धा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड… ‘, मुकरने से पहले पुलिस के सामने आफताब ने क्या था कबूला
‘श्रद्धा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड… ‘, मुकरने से पहले पुलिस के सामने आफताब ने क्या था कबूला अअपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े करके दिल्ली के जंगल में ठिकाने लगाने वाले आफताब पूनावाला पर दिल्ली की एक आदलत ने मर्डर के आरोप तय कर दिए. अदालत ने कहा कि आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ प्रथम दृष्टया हत्या, साक्ष्य मिटाने का मामला बनता है. आफताब ने शादी का झांसा देकर श्रद्धा का यौन शोषण किया और बाद में उसकी क्रूरता से हत्या कर दी. अदालत में आफताब पूनावाला मुकर गया पर दिल्ली पुलिस के सामने क्या क्या इकरार किया था,
Updating
You must be logged in to post a comment.