Exam Special Train कोटा-दानापुर के मध्य चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी
Exam Special Train रेल प्रशासन द्वारा कोटा के परीक्षाथियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं 09819/09820 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। ग्रीष्मकालीन सीजन में यात्रीभार को कम करने एवं विशेषकर उत्तरप्रदेश/बिहार जाने वाले कोटा के परीक्षाथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हए एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के कोटा मण्डल पर रेल प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है।
करवा सकते हैं आरक्षण Exam Special Train
रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटिसी की वेबसाईट से दिनाँक 09 मई 2023 को दोपहर 15:00 बजे से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
11 मई को 01-01 ट्रिप चलेगी Exam Special Train
गाड़ी संख्या 09819/09820 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में कोटा से बुधवार, 10 मई तथा दानापुर से गुरूवार, 11 मई को 01-01 ट्रिप चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर 02 कोच, इकोनामी थ्री टियर 02 कोच, स्लीपर 10 कोच, सामान्य श्रेणी 03 कोच, 01 जनरेटरकार एवं 01 एसएलआर सहित कुल 21 कोच होंगे।
समय सारणी Exam Special Train
गाड़ी सं 09819 कोटा से दानापुर के लिए बुधवार 10 मई को कोटा से शाम 19:15 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर रात 20:38 बजे, गंगापुर सिटी रात 21:25 बजे, बयाना रात 22:58 बजे, आगरा कैन्ट मध्य रात 00:35 बजे, शमशाबाद टाउन 02:40 बजे, इटावा भोर 03:30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल सुबह 06:10 बजे, लखनऊ सुबह 08:10 बजे, अयोध्या सुबह 10:00 बजे, जौनपुर दोपहर 12:35, वाराणसी दोपहर 15:00 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय शाम 16:00 बजे, बक्सर शाम 17:20 बजे, आरा शाम 18:05 बजे पहुँचकर अगले दिन शाम 19:00 बजे दानापुर को पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं 09820 दानापुर से कोटा गुरूवार, 11 मई दानापुर से रात 22:30 बजे प्रस्थान कर आरा रात्रि 23:18 बजे, बक्सर मध्य रात 00:10 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय 02:50 बजे, वाराणसी सुबह 04:20 बजे, जौनपुर सुबह 06:05 बजे, अयोध्या सुबह 09:00 बजे, लखनऊ दोपहर 12:00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल दोपहर 13:50 बजे, इटावा शाम 16:35 बजे, शमशाबाद टाउन शाम 17:20 बजे, आगरा कैन्ट शाम 19:25 बजे, बयाना रात 21:05 बजे, गंगापुर सिटी रात 22:05 बजे एवं सवाई माधोपुर रात 22:58 बजे पहुँचकर अगले दिन रात्रि 01:05 बजे कोटा पहुँचेगी।