Ladli Bahna का लोक शिक्षण संचालनालय परिसर में धराना, आगामी चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती2018 को पूरा करने की माँग
Ladli Bahna का लोक शिक्षण संचालनालय परिसर में धराना, आगामी चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती2018 को पूरा करने की माँग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, अधूरी शिक्षक भर्ती 2018 पूरी कराने को लेकर आज पात्र अभ्यर्थियों व भारी संख्या में महिला अभ्यर्थियों रचना व्यास, रक्षा जैन व धीरज तिवारी, लोचन विश्वकर्मा, योजना वाघचोरे के साथ अन्य सभी शिक्षा मंत्री के बगले पहुँचे। भारी पुलिस बल तैनात होने से अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से नही मिल पाई,पात्र अभ्यर्थियों ने लोकशिक्षण पर धरना दिया।
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के इतिहास में ऐसा पहली बार
उच्च माध्यमिक शिक्षक के प्रथम कॉउंसिल के बाद शेष रिक्त पदों पर द्वतीय कॉउंसलिंग आज तक आयोजित नही कराई गई। शिक्षक भर्ती के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रथम कॉउंसलिंग के शेष रिक्त पदों पर द्वतीय कॉउंसलिंग नही आयोजित की गई,जबकि वर्ष 2013 में प्रथम, द्वतीय, तृतीय काउंसलिंग तक आयोजित की गई थी पद व पात्र अभ्यर्थियों की उपलब्धता हैं। मध्यप्रदेश की सभी भर्तियों में प्रथम कॉउंसलिंग के बचे पदों को द्वतीय कॉउंसलिंग कर भरा जाता हैं पर इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने दोहरा मापदंड अपनाया है।
EWS अभ्यर्थियों के खिलाफ साजिश रची
अभ्यथियों ने पद वृद्धि के साथ इन पदों के पूर्ति की माँग की व आरोप लगाया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग को पद न देना पड़े इसलिए विभाग द्वारा यह सुनियोजित तरीके से साजिश की जा रही हैं। गौरतलब हैं उच्च माध्यमिक शिक्षक के प्रथम चरण में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 90% पद रिक्त हैं व अन्य वर्गों सहित कुल 5935 पद अभी भी रिक्त हैं वर्ष 2023 की भर्ती में पदों की संख्या बहुत ही कम, पदों की संख्या इतनी कम होने से अभ्यर्थी पात्र होने के बाद भी नियुक्ति नही पा सकेंगे और आयु सीमा को पार कर चुके होंगे।
आगामी चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती2018 को पूरा करने की माँग की हैं। नोटिफिकेशन में जारी समस्त पदो पर न्याय संगत रोस्टर जारी करते हुए मेरिट क्रम में पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
You must be logged in to post a comment.