DA Hike कर्मचारियों की सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का होगा इजाफा
DA Hike केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा. दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते में इजाफे का तोहफा मिलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, सरकार की ओर से इसका ऐलान अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है. सरकार इस साल का पहला डीए हाइक कर्मचारियों को दे चुकी है. इससे पहले उन्हें महंगाई भत्ता 38 फीसदी मिल रहा था, जो बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार कर्मचारियों को एक और DA Hike का तोहफा दे सकती है. इसमें साल में दो बार संशोधन किया जाता है, जो कि AICPI-IW के आंकड़ों को ध्यान में रखकर किया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है इस इस बार भी महंगाई के मद्देनजर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर ये बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा.
डीए बढ़ता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. 46 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से देखें तो अगर केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है, तो अब तक 42 फीसदी के आधार पर उसका डीए 7,560 रुपये बनता है. लेकिन, 46 फीसदी के अनुसार ये 8,280 रुपये बनेगा. यानी सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा.
You must be logged in to post a comment.