कटनी के नई बस्ती में डॉक्टर की बाइक की डिक्की में रखे 60 हजार अज्ञात बदमाश लेकर फरार
कटनी के नई बस्ती क्षेत्र में आज शाम एक चोरी की वारदात में एक डॉक्टर की बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये से भरा बैग अज्ञात बदमाश लेकर फुर्र हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार रीठी के एक डॉक्टर धर्मेंद्र श्रीवास्तव कटनी में खिरहनी फाटक के पास बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर नई बस्ती शहीद द्वार के पास एक मेडिकल की दुकान से दवाई लेने रुके। बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दुकान में दवा ले रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल से दो युवक यहां पहुंचे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नीचे उतरा जबकि दूसरा मोटरसाइकिल में बैठा था। नीचे उतरे व्यक्ति ने डॉक्टर श्रीवास्तव की बाइक की डिक्की में रखे रुपयों का बैग निकाला और अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल में बैठ कर फुर्र हो गया। डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.