Katni 70 फिट गहरे सूखे कुएं में गिरा युवक, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान
katni स्लीमनाबाद पुलिस ने रेस्क्यू कर एक युवक को 70 फीट गहरे कुएं से सुरक्षित निकाला। शराब के नशे में धुत युवक 70 फूट गहरे सूखे कुएं गिर गया। घटना स्लीमनाबाद क्षेत्र की है।
गनीमत यह थी की कुएं में झाड़ियां थीं और पानी नहीं था जिसके कारण युवक बाल बाल बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कुएं से बाहर निकलवाया। जानकारी अनुसार नैगवा निवासी मिथुन सपेरा पिता मुन्ना सपेरा उम्र 25 वर्ष स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक खेत के आगे बने कुएं में गिर गया।
थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया की घर में कलह करने के बाद युवक निकला था जो शराब के नशे में था। युवक पुराने सूखे कुएं में गिर गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई थी। थाना प्रभारी द्वारा सूचना तत्काल पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन को दी गई जिसके बाद उनके द्वारा कंट्रोल रूम को खबर दे कर क्रेन व मशीनरी के साथ पुलिस बल मौके पर भेजा गया। टी आई की मौजूदगी में समाज सेवी लकी अग्रहरि और ग्रामीणों की मदद से जंगल से लगे खेत के बीचों बीच रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया और युवक को सकुशल निकालकर 108 से जिला अस्पताल भेजा।
You must be logged in to post a comment.