ED Arrested IAS: फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड पूर्व DC को ED ने इस मामले में किया गिरफ्तार
ED Arrested IAS: ED Arrested IAS: फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड पूर्व DC को ED ने इस मामले में किया गिरफ्तार ।
आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी रांची में उनके डीसी रहने के दौरान सेना और अन्य जमीन की बिक्री में हुए घोटाले के मामले में की गई है. छवि रंजन अभी समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं।
कोर्ट में होंगे पेश
गिरफ्तार छवि रंजन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि, ईडी को घोटाले में छवि रंजन के लाभान्वित होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. छवि 15 जुलाई 2020 से 10 जुलाई 2022 तक रांची डीसी रहे थे।
वहीं गिरफ्तारी से पहले ईडी ने छवि रंजन से घंटों पूछताछ की थी। इस दौरान वे कई सवालों का जवाब भी नहीं दे सके. इतना ही नहीं जानकारी तो ये भी है कि, पूछताछ में छवि ने सहयोग नहीं किया. जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, ये पहली दफा नहीं है जब छवि का सामना ईडी से हुआ है। इससे पहले भी जमीन घोटाले को लेकर छवि रंजन से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
ईडी ने बीते 13 अप्रैल को छवि समेत 18 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने भी पूछताछ में छवि रंजन पर कई आरोप लगाए थे।
जानकारी के अनुसार, ईडी ने अभी छवि रंजन की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना राज्य सरकार को नहीं दी है। माना जा रहा है कि, जल्द ही ईडी सरकार को कार्रवाई की सूचना देगी।
इसके बाद सरकार के स्तर पर छवि रंजन के निलंबन की कार्रवाई शुरू होगी।
जमीन घोटाले की जांच के बाद ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और सूबे के सियासी गलियारों में गहरी पैठ रखने वाले प्रेम प्रकाश को मास्टर माइंड माना है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, दोनों लोगों ने जमीन का फर्जीवाड़ा कराने से लेकर इनकी रजिस्ट्री करने तक में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद दोनों ने इससे करोड़ों रुपए की अवैध कमाई की।
You must be logged in to post a comment.