Shivraj Cabinet Meeting में श्रीराम गमन पथ न्यास गठन की मंजूरी के साथ दतिया-खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्शन, नगरपालिका पोर्टल दो के संचालन की भी अनुमति
Shivraj Cabinet Meeting में श्रीराम गमन पथ न्यास गठन की मंजूरी के साथ दतिया-खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्शन, नगरपालिका पोर्टल दो के संचालन की भी अनुमति प्रत्येक विकासखंड में दो कृषक उत्पादक संगठन के गठन, नगरपालिका पोर्टल दो के संचालन समेत कुछ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
न्यास में 33 न्यासी होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में श्रीरामचन्द्र गमन पथ न्यास के गठन की अनुमति दी गई। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। न्यास में 33 न्यासी होंगे। इसके अलावा बैठक में दतिया हवाई पट्टी को उड़ान योजना के तहत राज्य शासन की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं संचालित करने के लिए एमओयू निष्पादित करने का निर्णय लिया गया।
दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो मार्ग पर हवाई सेवाएं प्रारंभ
पहले चरण में दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो मार्ग पर हवाई सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी। प्रत्येक विकासखंड में दो कृषक उत्पादक संगठन के गठन की अनुमति भी कैबिनेट द्वारा दी गई। संगठन का मुख्य कार्य कृषि उत्पाद की विपणन और किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का होगा।
मंदसौर के मल्हारगढ़ और सागर की जैसीनगर तहसील में अनुविभागीय कार्यालय और सीहोर के दोराहा को तहसील बनाने का निर्णय भी लिया गया। आयुक्त भू-अभिलेख और प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय के एकीकरण संबंधी प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव पर और विचार किया जाए।
कैबिनेट बैठक में नगरपालिका पोर्टल दो के संचालन की भी अनुमति दी गई। इसके माध्यम से नागरिकों को आनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के शुल्क आनलाइन जमा कर सकेंगे और आवश्यक अनुमति भी मिल जाएंगी।