बच्चा पैदा नहीं हो सकता तो पत्नी का खर्चा क्यों उठाऊं, बैंक मैंनेजर की Wife ने दर्ज कराई FIR
बच्चा पैदा नहीं हो सकता तो पत्नी का खर्चा क्यों उठाऊं, बैंक मैंनेजर की Wife ने दर्ज कराई FIR बरेली में निजी बैंक का शाखा प्रबंधक शारीरिक दिक्कतों की वजह से पिता नहीं बन सका तो उसने पत्नी को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वो दूसरी शादी करने की धमकी देकर दहेज की मांग करने लगा। पत्नी ने पति के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि पति ने संतान न होने की स्थिति में उसका खर्चा उठाने से भी इनकार कर दिया है।
करगैना की तिरुपति धाम कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि 2014 में उसकी शादी बैंक कर्मी रामगोपाल सोनकर से हुई थी। पति दहेज से खुश नहीं था और कुछ दिन बाद ही सात लाख रुपये मांगने लगा। इस बीच महिला के पति का स्थानांतरण फर्रुखाबाद और फिर बरेली हो गया। बरेली आकर भी पति उसे प्रताड़ित करता रहा। पंचायत के बाद महिला के परिजनों ने उसके पति को 50 हजार रुपये दिए और परिवार को आगे बढ़ाने की सलाह दी। काफी समय बाद भी पत्नी को गर्भधारण नहीं हुआ।
पति ने की मारपीट
जांच कराने पर पति को शारीरिक दिक्कत बताई गई। डॉक्टरों ने कृत्रिम गर्भाधान की सलाह दी। मगर महिला को ही उसकी ननद ताना मारने लगी। पति ने भी मारपीट की। बैंक कर्मी का स्थानांतरण गाजियाबाद में बतौर शाखा प्रबंधक हो गया। वहां जाने के बाद पति ने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया। रिश्तेदारों से शिकायत करने पर पति ने साफ कह दिया कि मैं पिता नहीं बन सकता, इसलिए पत्नी को भी साथ नहीं रखूंगा।
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में उसने घर खाली करने को कहा तो पत्नी ने मना कर दिया। पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश करने लगा। पत्नी और उसकी मां के साथ भी अभद्रता की गई।
You must be logged in to post a comment.