7th Pay CommissionLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

DA Hike मंहगाई भत्ता वृद्धि पर कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, बढ़ेगा महंगाई भत्ता, एरियर से खाते में आएगी बड़ी राशि

7th pay Commission, Employees DA Hike :

अप्रैल मई और जून के एआईसीपीआई आंकड़े जारी होने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो पाएगी। इसके बाद तय है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 3 फ़ीसदी या 4 फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा दिवाली के आसपास की जा सकती है। ऐसे में अक्टूबर महीने में हुई घोषणा को जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उनके खाते में सालाना 27000 रुपए तक की वृद्धि देखी जाएगी। कुलमिलाकर एक बार फिर से कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया जाएगा। उनके महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की जा सकती है। इसके लिए मार्च के एआईसीपीआई आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आंकड़े के तहत कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़कर 46 हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-  आचार संहिता के पहले BJP ने प्रचार का आधा काम पूरा कर लिया, 25 को पीएम करेंगे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित

4% बढ़ेगा DA?

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है। मार्च 2023 के AICPI आंकड़े में तस्वीर साफ हो गई है कि जुलाई छमाही के लिए महंगाई भत्ते को 4 फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 46 फीसद हो सकते है। बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते-महंगाई राहत में अगली बढ़ोतरी की गणना की शुरुआत की जा चुकी है। सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते को हर 6 महीने में संशोधित किया जाता है। हाल ही में सरकार द्वारा अंतिम महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4 फीसद की हुई थी। इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया था। साथ ही सरकार द्वारा जनवरी फरवरी और मार्च महीने के एरियर का भुगतान किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए Adhar Card अनिवार्य नहीं होगा