Rail News जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 11 मई को परिवर्तित मार्ग से, ये ट्रेनें हुई रद्द
Rail News पॉवर एंड ट्रैफिक ब्लाक कार्य के चलते हमसफ़र एक्सप्रेस 11 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मण्डल पर दिनाँक 11.05.2023 से 13.05.2023 तक पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने वाली जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर से संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया राउरकेला-हटिया-मुरी-टाटा होते हुए गंतव्य को जाएगी अर्थात चक्रधरपुर स्टेशन नहीं जाएगी।
भोपाल-दमोह-भोपाल एवं भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 03 मई को निरस्त रहेगी
जबलपुर 02 मई। रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में दिनांक 20 अप्रैल से 06 मई 2023 तक किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली भोपाल-दमोह-भोपाल एवं भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय किया गया है।
निरस्त रेल गाड़िया
1) गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को दिनांक 21.04.2023 से 02.05.2023 तक कोटा-भोपाल-कोटा के मध्य निरस्त निरस्त किया गया था। जिसके परिणामस्वरुप रेक के अभाव में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.05.2023 को भोपाल से निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 03.05.2023 को दोनों दिशाओं में अपने निरस्त रहेगी
रेल प्रसासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।
You must be logged in to post a comment.