Congress ने Manifesto में किया ऐसा वादा की BJP भड़की, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को लेकर विवादित घोषणा पत्र किया जारी
Congress ने Manifesto में किया ऐसा वादा की BJP भड़की, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को लेकर विवादित घोषणा पत्र किया जारी। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और इससे पहले सियासी घमासान जारी है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने सबसे बड़ा वादा यह किया है कि सरकार बनने पर पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। इस वादे से बवाल मच सकता है। इसे कांग्रेस की मुस्लिम वोटों को लुभाने की कवायद बताया जा रहा है।
कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर भड़का VHP
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे पर प्रतिक्रिया दी है। वीएचपी के डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने आज बजरंग दल की तुलना देशद्रोही और प्रतिबंधित पीएफआई से कर दी। देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। बजरंग दल इस चुनौती को स्वीकार करता है और सभी लोकतांत्रिक तरीकों से इसका जवाब देगा।
#WATCH | It's unfortunate that Congress today compared Bajrang Dal with anti-national and banned PFI. People of the country will not accept it. Bajrang Dal accepts this challenge and will answer it through all democratic ways: Dr Surendra Jain, Vishva Hindu Parishad pic.twitter.com/HsruovDCbP
— ANI (@ANI) May 2, 2023
You must be logged in to post a comment.