एक था टिल्लू: तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया पर हमला, मौत
Who was Tillu Tajpuriya
Tillu Tajpuriya दिल्ली का नामी गैंगस्टर था। उस पर कई केस चल रहे थे। माना जाता था कि गोगी गैंग से उसकी दुश्मनी थी और गोगी की हत्या के पीछे भी टिल्लू का हाथ था। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी टिल्लू की दुश्मन बन गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार उसे धमकियां दी थी।
टिल्लू को अति सुरक्षा वाले तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 9 में रखा गया था। वहीं हमला करने वाले योगेश बैरक नंबर 8 में था। जब दोनों कैदी साथ थे, तब योगेश ने रॉड से हमला कर दिया।
मामला सामने आने के बाद जांच कमेटी गठित कर दी गई है और योगेश से पूछताछ की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.