Katni पुलिस ने पकड़ा बड़ा क्रिकेट सट्टा, खिलाने वालों से मिला 25 से 30 लाख हिसाब-खिताब
Katni जिले की माधवनगर झिंझरी पुलिस ने क्रिकेट सट्टे खिलाते युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने के उपकरण सहित दो लैपटॉप 5 मोबाइल 21 हजार 187 रूपए कुल 1 लाख 50 हजार का समान सहित जब्त किया गया। 25 से 30 लाख के क्रिकेट सट्टा का हिसाब खिताब मिला है।
सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि माधवनगर क्षेत्र के झिंझरी के पास जयंती नगर में रक्कु मुन्ना के घर में कुछ लोग आईपीएल का सट्टा खिला कर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन हारजीत का दांव लगा रहा है। उसके बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार युवकों की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से मोबाइल, ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टे की वेबसाइट खुली हुई मिली। युवक आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे थे। विस्तृत जानकारी अनुसार माधव नगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि, जयंती नगर में रक्कु मुन्ना के घर में कुछ लोग आईपीएल का सट्टा खिला रहे है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर करवाई करते हुए पुलिस टीम ने सत्येंद्र सिंह सिंगर पिता राजेंद्र सिंह सिंगर निवासी लखेरा थाना रंगनाथ नगर , लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पिता कुलदीप सिंह निवासी भट्टा मुहल्ला , पुष्पेंद्र कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा निवासी भट्टा मोहल्ला, विशाल प्रताप सिंह वैश्य पिता राजेंद्र प्रताप सिंह वैश्य निवासी ग्राम कौडिया थाना चंदिया जिला उमरिया निवासी कों पकड़ा जिनके पास से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने के उपकरण सहित दो लैपटॉप 5 मोबाइल 21 हजार 187 रूपए कुल 1 लाख 50 हजार का समान जब्त किया गया ।
पुलिस कों सटोरियों के पास से मिली डायरी में लगभग 25 से 30 लाख के क्रिकेट सट्टा का हिसाब खिताब मिला है। वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया की लखेरा निवासी शरद दुबे आईपीएल की सट्टा की आईडी उपलब्ध कराकर सट्टा खिलाए जाने की बात कही गई । सभी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी संजय दुबे, एसआई उदयभान मिश्रा, चौकी प्रभारी एसआई नीरज दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, पंकज त्रिपाठी, आरक्षक जज कुमार की भूमिका रही है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया और सीएसपी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई।