Breaking बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का निधन
नरसिंहपुर। बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल के आज आसामयिक निधन की खबर मिली। जानकारी के अनुसार मोनू का रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया।
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे मोनू अपने कमरे में गये थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। बताया जाता है कि मोनू कमरे में मृत पाए गए। मोनू की मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
2 हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. विशेष न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद उसे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था।
मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी और उनकी मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है।
news updating..
You must be logged in to post a comment.