yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın Alhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtmaantika alanlarantalya habereskişehir uydu tamirGaziantep Halı YıkamaAccident Lawyereskişehir emlakelektronik sigaraHollywood SmileDental Implant Istanbulsakarya evden eve nakliyateskişehir inşaat şirketleri

Mann ki Baat@100: कटनी में ऐतिहासिक बनेगा पीएम मोदी की मन की बात का 100 वां संस्करण

Mann ki Baat@100: PM नरेन्द्र मोदी के ’’मन की बात’’ कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को लेकर हम सभी भारतवासी गौरवान्वित है। वैश्विक नेताओं की छवि भारत को दुनिया में सम्मान दिलाने वाले हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने किसी भी परिस्थिति में अपनी देश की जनता से मन की बात करना निरन्तर जारी रखा। लोगों के सुझावों शिकायत एवं कई तरह के सामाजिक विषयों पर बात करने का यह कार्यक्रम जारी रखा। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी ने आज भाजपा जिला कार्यालय में कल प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण पर होने वाले कार्यक्रम नवाचार की जानकारी देते हुए यह कहा।

श्री टण्डन ने कहा कि आज भारत ही नही पूरी दुनिया में मोदी ही जी एक मात्र ऐसे जननेता नेता है जो अपने देशवासियों से हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात करते है। प्रधानमंत्री जी का यह संवाद कई लोगों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण रहा। कई लोगों ने इसे आत्मसात कर इससे मोटीवेशन के रूप में लिया। सामाजिक आर्थिक, धार्मिक, राजनैतिक विषयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनता से जुड़े छोटे से छोटे विषयों पर चर्चा कर देश में एक ऐसे राष्ट्रनेता की छवि बनाई जिसकी भारतवासी कल्पना भी नही कर सकते। आज मंन की बात का यह कार्यक्रम पूरी दूनिया में सुना जाता है यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनितिक है जिसका उद्देश्य लोगों को विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक करना है।

इसे भी पढ़ें-  MP आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी

मन की बात कार्यक्रम की जिला प्रभारी पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन ने बताया कि कल 30 अप्रैल को मोदी जी के मन की बात का यह कार्यक्रम 100 वें संस्करण के रूप में होगा जो अपने आप के रूप में एतिहासिक रहेगा। उन्होनें कहा कि कटनी में सभी बूथों पर यह कार्यक्रम होगा। इसकी विशेष तैयारियां की गई हैं। कई नवाचार कर लोगों को मन की बात में सहभागिता के प्रयास पार्टी के द्वारा किये जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana Shagun : मप्र सरकार ने महिलाओं के बैंक खातों में शगुन का एक-एक रुपया भेजा, 10 जून को JABALPUR में Single Click कार्यक्रम

इस अवसर पर कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि कटनी मुड़वारा विधानसभा में हर बूथ पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात के शतकीय कार्यकम को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।

जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि विधानसभा विजयराघवगढ़ में  संजय पाठक, बहोरीबंद में प्रणय पांडे मुड़वारा में संदीप जायसवाल इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से करवाने जुटे हैं। बड़वारा में वह स्वयं बड़वारा के कार्यकर्ताओं के साथ जुटेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है। 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।

कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 64100 बूथों और 25 हजार चिह्नित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी तरह कटनी में प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसका उद्देश्य कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा जावेगा। समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों को जोड़ने का भी संकल्प लिया गया। प्रदेश के सभी बूथों पर उत्सव जैसा वातावरण रहेगा। प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें-  Rail accident अस्पतालों में अब भी 101 शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी

मन की बात कार्यक्रम को जिले में अलग अलग प्रकार के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। पार्टी के कार्यकर्ता नए प्रयोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहास बनायेगें। इस अवसर पर संचालन महामंत्री सुनील उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन सह प्रभारी रवि खरे ने किया। मंच पर जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, कार्यक्रम की जिला प्रभारी पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन विधायक संदीप जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा मौजूद थे।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escorteryaman escortbodrum escortbodrum escortçeşme escort