ladli behna yojana अंतिम तिथि कल 30 अप्रैल तक, एक मई को जारी होगी सूची, CM बोले वार्डों में बनेंगीं लाडली बहना सेना
ladli behna yojana की हितग्राही आवेदन की सूची एक मई को जारी होगी। कल 30 अप्रैल रविवार को भी होगा आवेदनों का पंजीयन इसके निर्देश जारी हो गए हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऑनलाईन प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इस दिन रविवार का अवकाश होने के बाद भी आवेदन पत्र भरे जाएंगे। ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर एक मई को संभावित पात्र हितग्राहियों अनन्तिम सूची का प्रकाशन पोर्टल एवं एप पर किया जायेगा। प्रकाशित सूची में दर्ज हितग्राहियों की पात्रता पर एक मई से 15 मई तक पोर्टल या ऐप के माध्यम से आम लोगो द्वारा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए निर्मित पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in और एप CMLadli Bahna पर प्रकाशित सूची के संबंध मे आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।
वार्डों में बनेंगी लाड़ली बहना सेना
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में करोड़ों महिलाओं के फॉर्म जमा हो रहे हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि बहनों के लिए जल्द ही लाड़ली बहना सेना तैयार होगी. ये सेना हर वार्ड में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी. सीएम ने कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश दिए कि हर वार्ड में बहनों के ग्रुप बनाएं. समूह के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से संवाद करने के दौरान कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि हर वार्ड में महिलाओं के समूह तैयार करें. इन समूहों के जरिए गांव की तरह ही अब शहरी इलाकों में शहरी आजीविका मिशन के जरिए महिलाओं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. महिलाएं अब छोटे-मोटे काम धंधे की शुरूआत करें. जिससे कि वे खुद आत्मनिर्भर हो सकें. मेरा लक्ष्य है कि महिलाओं की हर महीने 10 हजारू रूपए की मासिक आय जरूर हो, जिससे सभी महिलाएं किसी पर भी निर्भर ना रहें.
You must be logged in to post a comment.