indian railway के लोको पायलट की समझदारी से टला हादसा
उज्जैन। indian railway के लोको पायलट की समझदारी से रेल हादसा टल गया। चिंतामन रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही रेलवे लाइन पर दोनों पायलट ने एक बड़ा पेड़N गिरा हुआ देखा था। इसके बाद तत्काल गाड़ी को रोक लिया। दोनों पायलट ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी। जिसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर रेल लाइन से हटाया था।
लोको पायलट की सूझबूझ से शुक्रवार को मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। पटरी पर पेड़ पड़ा देखकर पायलट ने समय रहते मालगाड़ी रोक ली। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी।
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कमलेश कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार सुबह फतेहाबाद से उज्जैन मालगाड़ी आ रही थी। जिसे लोको पायलट आनंदसिंह मीना और सहायक लोको पायलट योगेश चावला उज्जैन ला रहे थे।
जिसके बाद मालगाड़ी को उज्जैन के लिए रवाना किया गया। दोनों पायलट ने समय रहते सूझबूझ से मालगाड़ी को रोक लिया जिससे बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। बताया जा रहा है कि तेज हवा तथा बारिश के कारण पटरी के समीप लगा पेड़ उखड़कर पटरी पर गिर गया था।जिससे रेल यातायात बाधित हो रहा था।
You must be logged in to post a comment.