summer special train पुणे-दानापुर के मध्य 7 ट्रिप ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी कटनी से होकर
summer special train रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुणे-दानापुर–पुणे के मध्य सात-सात ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है ।
गाड़ी संख्या 01039 पुणे से दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.05.2023 से 17.06.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को दोपहर 12.00 बजे इटारसी, 13.00 बजे पिपरिया, 15.30 बजे जबलपुर, 16.55 बजे कटनी, 17.40 बजे मैहर, 18.20 बजे सतना, 20.08 बजे मानिकपुर और सोमवार को सुबह 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01040 दानापुर से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.05.2023 से 19.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान कर 17.30 बजे सतना, 18.00 बजे मैहर, 18.55 बजे कटनी, 21.30 बजे जबलपुर अगले दिन मंगलवार को 00.05 बजे पिपरिया, 01.40 बजे इटारसी और मंगलवार को 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी ।
कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 11 स्लीपर, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
रेलगाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
You must be logged in to post a comment.