Balod Accident: कौन से मुहुर्त मे खरीदी कार-पूजा कराकर लौटते समय हादसा, 3 की मौत अन्य घायल ।
Balod Accident: कौन से मुहुर्त मे खरीदी कार-पूजा कराकर लौटते समय हादसा, 3 की मौत अन्य घायल। जिले में मंदिर में नई कार की पूजा कराकर लौटते समय भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। डोंडी लोहारा थाना क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है। मृतकों में दो महिला और एक पुरुष है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डोंडीलोहारा दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में ग्राम सहगांव के पास हुआ है। बीती रात को तेज आंधी तूफान भी आया था। इस बीच गलत दिशा से आ रहे ट्रक से गाड़ी जा टकराई।
बता दें कि सभी लोग कार में सवार थे सभी गिधाली गांव के निवासी रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। ग्गिधाली निवासी चंपा साहू एक दिन पहले नई कार खरीदकर लाया था। दूसरे दिन अपने परिवार को लेकर डोंगरगढ़ गया था। उसी कार का पूजन करवाकर सभी मंदिर से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। मृतको की पहचान चंपा लाल साहू (38), कुमारी खुशी साहू (16), अहिल्या बाई (55) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में राम जी साहू (60), यमुना साहू (32), रिद्धिक साहू (9 माह) शामिल हैं।
You must be logged in to post a comment.