Before Shadi Jailed: 7 फेरे लेने से पहले दूल्हे को उठा ले गई पुलिस
सब इंस्पेक्टर दीपिका बामनिया ने बताया कि पीड़ित युवती स्वजन के साथ बुधवार रात कुक्षी थाने पहुंची थी। पुलिस को उसने बताया कि आकाश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच वर्ष तक दुष्कर्म किया और अब दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। युवती की बात सुन पुलिस तुरंत हरकत में आई।
कुछ दिन बाद आकाश ने युवती को प्रपोज किया और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। करीब एक साल बाद युवती ने मंगलवारिया का कमरा खाली करके आजाद कालोनी में किराए पर कमरा ले लिया। तब आरोपित आकाश पीड़िता से मिलने आया और शादी करने की बात कहकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
आरोपित आकाश और युवती में सालों से प्रेम संबंध थे। अब युवती शादी करना चाहती थी। यह बात जब उसने आकाश को बताई और अपनी इच्छा पूछी तो उसने बात टाल दी। इसी दौरान आरोपित ने युवती को धमकी दी कि तुने अगर किसी ओर से शादी की तो तुझे जान से मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा। पीड़िता ने आरोपित की बात पर विश्वास कर लिया। पिछले पांच वर्ष से आरोपित पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
You must be logged in to post a comment.