Patwari Rishwat Kand: रायसेन में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को सीमांकन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Patwari Rishwat Kand: रायसेन में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को सीमांकन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रायसेन में छापामार कार्रवाई करते हुए एक पटवारी श्री राम नारायण सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त की तरफ से बताया गया है कि पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है लोकायुक्त टीआई मनोज पटवा ने बताया कि आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी बाग पिपरिया गांव तहसील बरेली जिला रायसेन ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 24 अप्रैल को लिखित शिकायत की थी कि उसने बेची गई 9 डेसिमल जमीन के बटान के सुधार के लिए बरेली तहसील में आवेदन दिया था। इस काम के लिए हल्का पटवारी रामनारायण सक्सेना उससे रिश्वत मांग रहा था।
आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई और पटवारी जमीन का सीमांकन करने सहित पूरे काम के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद गुरुवार 10 सदस्यीय ट्रैप दल ने पटवारी रामनारायण सक्सेना पटवारी हल्का नंबर 54 को आवेदक से 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मौके पर कार्रवाई जारी है।
You must be logged in to post a comment.