katni Blood Donation Camp: कर्मयोगी पंडित सत्येन्द्र पाठक के पुण्य स्मरण दिवस पर कल विशाल रक्तदान शिविर
katni Blood Donation Camp: कर्मयोगी पंडित सत्येन्द्र पाठक के पुण्य स्मरण दिवस पर कल विशाल रक्तदान शिविर। कर्मयोगी समाजसेवी प्रखर राजनीतिज्ञ पूर्व मंत्री पं सत्येन्द्र पाठक के पुण्य स्मरण दिवस कल 28 अप्रैल को कटनी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
गरीब पीड़ित शोषित समाज के उद्धार के लिए कार्य करने वाले जरूरत मंदो के मसीहा, कन्याओं के विवाह एवं सहयोग करने के लिए आज भी याद किए जाने वाले मप्र शासन के पूर्व मंत्री कर्मयोगी पं.सत्येन्द्र पाठक के 28 अप्रैल पुण्य स्मरण दिवस है।
इस मौके पर निर्मल सत्य गार्डन कटायेघाट मोड़ बरगवां में ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी कटनी संस्था के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी से आग्रह किया गया है कि रक्तदान महादान में सहभागिता निभा कर पंडित सत्येंद्र पाठक का पुण्य स्मरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।