Raid In Spa Centers Of Raipur Sex Recket: रायपुर के तेलीबांधा सहित कई स्पा सेंटर में एक साथ पुलिस ने मारा छापा, सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
Raid In Spa Centers Of Raipur Sex Recket: रायपुर के तेलीबांधा सहित कई स्पा सेंटर में एक साथ पुलिस ने मारा छापा, सेक्स रैकेट का पर्दाफाश। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई स्पा सेंटर में एक साथ पुलिस घुसी। इन सभी जगहों से पुलिस ने कुछ लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है।अब इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की छापेमारी कार्रवाई फिलहाल जारी है। अफसरों का कहना है कि कुछ समय पहले से इन सेंटरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी । पुलिस को इनपुट मिला था कि स्पा सेंटर की आड़ में भीतर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।
पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली है। इस संबंध में स्पा सेंटर के संचालकों से जानकारी जुटाई जा रही है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ डीएसपी रैंक के अधिकारियों की टीम में कई सेंटरों में दबिश दी है।
इन स्थानों पर रेड पड़ी
छापामार कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों की वजह से कार्रवाई की गई है। 2 दो स्पा सेंटर सिविल लाइन,2 तेलीबांधा, 1 मौदहापारा 1 आजाद चौक थाना इलाके का सेंटर है। पुलिस स्पा सेंटर की लड़कियों से पूछताछ के बाद अब आगे की कार्रवाई करेगी।
भिलाई में तीन दिन में 2 जगहों पर छापा
भिलाई के सूर्या मॉल में पिछले सप्ताह 2 बार पुलिस का छापा पड़ा। जहां दोनों बार मौके पर कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।20 अप्रैल की रात तकरीबन 8 बजे पुलिस की टीम स्पा सेंटर पहुंची। बंद स्पा सेंटर के मैनेजर को कॉल करके बुलवाया गया और उसकी मौजूदगी में स्पा सेंटर को खुलवाया गया। तलाशी में कई आपत्तिजनक सामान मिले।
18 अप्रैल को भिलाई के जुनवानी क्षेत्र स्थित सूर्या टीआई मॉल में बीती रात पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यहां से बांग्लादेश और भूटान सहित अन्य जगहों से आई 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। ये सभी लड़कियां मॉल के दूसरे फ्लोर में स्थित एसेंस द स्पा सेंटर में डीप मसाज के नाम पर देह व्यापार करती थीं।
You must be logged in to post a comment.