बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रविवार से सामान्य हो गया, इनको नहींन मम
बिलासपुर। चार दिन बाद बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रविवार से सामान्य हो गया है। बुधवार की सुबह इस रेलखंड अंतर्गत आने वाले सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई। इससे इंजन क्षतिग्रस्त हुए और 15 वैगन पटरी से उतर गए थे। इस घटना तीनों रेल लाइन को प्रभावित किया। घटना के बाद से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था। ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बुधवार की सुबह सिंहपुर में बड़ा हादसा हुआ था। ओवरशूट के कारण खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी भिड़ गई। इस दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गई थी। वहीं सहायक चालक समेत पांच रेलकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से रेल प्रशासन सकते में था। उन्हें बड़ी क्षति भी हुई। घटना के बाद से रेलवे के तमाम अफसरों का मौके पर जमावड़ा था।