Spice Ban In Airplane: विमान में मसाले साथ ले जाने पर लगा प्रतिबंध, हैंडबैग में लालमिर्च सहित इन यह बस्तुएं नही रख सकते
Spice Ban In Airplane: विमान में मसाले साथ ले जाने पर लगा प्रतिबंध, हैंडबैग में लालमिर्च सहित इन यह बस्तुएं नही रख सकते । देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जाने वाले यात्री अपने साथ अब जीरावन मसाले का पैकेट नहीं ले जा सकेंगे। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने जीरावन को प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में शामिल किया हैं। विमानतल अधिकारियों के मुताबिक लाल मिर्ची युक्त जीरावन को हैंड बैगेज में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में रखा गया है। हैंड बैगेज वह सामान है जो यात्री अपने साथ विमान में ले जा सकते हैं।
लाल मिर्च युक्त जीरावन को हैंड बैगेज में प्रतिबंधित
इंदौर प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी ही नहीं है स्वाद की भी राजधानी है यहां के स्वाद का डंका देश और दुनिया में इन दिनों बज रहा है। इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन की विदेशों तक मांग रहती है। शहर के खानपान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी विदेशों में तारीफ कर चुके हैं, लेकिन स्वाद की राजधानी का चटपटा स्वाद वाला जीरावन मसाला आप अपने साथ विमान में नहीं ले जा सकते।
सुरक्षा मानकों के अनुसार शामिल किया
विमानतल अधिकारियों का कहना है की जीरावन को हैंड बैगेज की प्रतिबंधित सूची में तय सुरक्षा मानकों के अनुसार शामिल किया गया। विमानतल पर प्रतिबंधित के शोकेस में इसको रखा गया। इसमें पिस्तौल चाकू केज हथौड़ी और अन्य हथियारों रखे गए हैं, इसमें जीरावन के पैकेट को भी प्रदर्शित किया गया है।
पोहे और सलाद में होता हैं उपयोग
जीरावन एक चटपटा मसाला है जो पोहे, सलाद और अन्य खाद्य पदार्थों में स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। बाजारों में 50,100 ग्राम से लेकर आधा किलो तक के पैकेट उपलब्ध है। इसे जीरा, धनिया, सौफ़, लोंग, लाल मिर्च, हींग, हल्दी, नमक, आमचूर आदि डाल कर बनाया जाता है।
You must be logged in to post a comment.