Reliance Jio Long Validity Plan जियो ने लांच किए लांग वेलिडिटी वाले प्लान एक बार रिचार्ज साल भर की छुट्टी
Reliance Jio Long Validity Plan: Airtel, Reliance Jio, Vi ये ऐसी कंपनियां हैं जो खुद को बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं। ये तीनों कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराती है जो आपको कई अनलिमिटेड फायदे देते हैं। एक ऐसा ही प्लान Jio भी दे रही है। इस प्लान की कीमत 2023 रुपये है। इसमें आपको लंबी वैधता दी जा रही है। साथ ही हर दिन 2.5 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। आइए जानते हैं Jio के इस प्लान के सभी बेनिफिट्स।
Jio का 2023 रुपये का प्लान:
jio के इस प्लान की वैधता 252 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 630 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे। इन सभी बेनिफिट्स के अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का फ्री एक्सेस दिया जाएगा। इस प्लान में जो डाटा दिया जा रहा है उसमें FUP खत्म होने के बाद यानी की दिन की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। वहीं, एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा मिलेगा।
Airtel के पिटारे में क्या
कंपनी 1,799 रुपये का प्लान दे रही है जिसमें 24 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही 365 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। Apollo 24|7, फास्टैग पर कैशबैक, फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूजिक का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.