Katni संत निरंकारी मिशन का स्तुत्य कार्य: 250 ने कराया पंजीयन, 157 लोगों ने किया रक्तदान
katni नेक कदम: 250 ने कराया पंजीयन, 157 लोगों ने किया रक्तदान
लोगों की जिंदगी बचाना बड़ा ही अनमोल काम है। स्वस्थ मनुष्य के इच्छाशक्ति से रक्तदान कर एक जिंदगी को बचाया जा सकता है। पीडि़त मानवता की सेवा का संदेश देने के लिए संत निरंकारी मिशन कटनी द्वारा रविवार को नेक काम किया गया। एक दिन पहले जागरुकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो में रक्तदान के प्रति जागरुत का संदेश दिया गया। रविवार सुबह 9 बजे से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस आयोजन में मंडल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान शिविर में भाग लिया।
इस मौके पर रक्तदान करने के लिए 250 लोगों ने पंजीयन कराया। 157 लोगों ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल से बस सहित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ की टीम पहुंचीं। रक्तदान कराया। इस दौरान चकित्सकों ने रक्तदान का महत्व व फायदों के बारे में बताया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जगह कम होने के कारण कम संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में काम किए जा रहे हैं। मिशन द्वारा 24 अप्रेल 5 से 7 तक तक सत्संग व लंगर का आयोजन किया जाएगा।
सद्गुरु माता की प्रेरणा से आयोजन
सदगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान जागरुता रैली व शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में देश-विदेश के साथ कटनी में किया गया। रक्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सभी रक्तदाता स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान शिविर में शामिल हुए।
You must be logged in to post a comment.