katniLatestSportsखेल

international शतरंज प्रतियोगिता में कटनी की नन्हीं बेटी अर्शिया ने दिखाई प्रतिभा

international chess tournamentसागर में खेली गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में देहली पब्लिक स्कूल DPS की छात्रा आशिर्या गेलानी Arshiya Gelani (कक्षा पांचवी ) ने अंडर 11 बालिका वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त कर कटनी का नाम रोशन किया l इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों से आए 194 प्रतिभागियों ने भाग लिया था ।

इसे भी पढ़ें-  MP Samvida Karmchari News : सीएम शिवराज का संविदा कर्मचारियों को एक और बड़ा उपहार, डाटा एंट्री ऑपरेटर को बढ़कर मिलेंगे इतने रुपए, पढ़ें खबर

कटनी शतरंज एकेडमी द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में भी आर्शिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था । आशिर्या ने लगातार दो शतरंज प्रतियोगिताओं में तृतीय एवं चौथा स्थान प्राप्त कर माता श्रीमती वंदना गेलानी व
पिता मनीष कुमार गेलानी को गौरवान्वित किया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे, कोच सीबीएस अहिरवार एवं आयुष सर ने नन्ही मास्टर को इस उपलब्धि पर आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancel आज 21 सितम्बर को जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त