Sex Raid Bhojpuri Hiroin सेक्स रैकेट चलाती थी , मॉडल भेजने के लिए 1 घण्टे का 70 हजार लेती थी सुमन यादव
Sex Raid Bhojpuri Hiroin यूपी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक भोजपुरी अभिनेत्री को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा गया है जिसका नाम सुमन बताया गया। । पुलिस के अनुसार एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाती थी, मॉडल भेजने के लिए 1 घण्टे का 70 हजार तक लेती थी सुमन यादव।
Lमहिलाओं को फिल्मी दुनिया में एक मौका दिलवाने के नाम पर वेश्यावृत्ति के व्यवसाय में ढकेल देते थे। इस मामले में पुलिस ने सुमन यादव नाम की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्री को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अब आरोपी महिला के कास्टिंग काउच करने वाले पार्टनर की तलाश कर रही है। सोशल सर्विस ब्रांच के जांच अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर को उनके सूत्रों से इस गिरोह की जानकारी मिली थी।
इसके बाद उन्होंने यह जानकारी सोशल सर्विस ब्रांच के साथ साझा की. सोशल सर्विस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई, टीम ने गोरेगांव के आरे कॉलोनी में स्थित एक होटल में ट्रैप लगाकर आरोपी अभिनेत्री सुमन यादव को गिरफ़्तार कर तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी स्ट्रगलिंग महिलाओं को टीवी जगत में काम दिलवाने का झांसा देकर उनसे वेश्यावृत्ति करवाती थी.
एक घंटे का 70 हज़ार रुपये चार्ज
आरोपी अभिनेत्री सुमन और उसके आरोपी पार्टनर के संपर्क में अगर कोई महिला काम मांगने के लिए आती थी तो वे उसे वेश्यावृत्ति में लाने की पूरी कोशिश करते थे। दोनों इसके लिए उन्हें मोटा पैसा देने की बात कहते थे। इतना ही नहीं आरोपी उन्हें टीवी जगत में अच्छा मौका दिलाने का भी झांसा देते थे. एक अधिकारी ने बताया की आरोपी एक-एक ग्राहक से इन स्ट्रगलिंग मॉडल के लिए एक घंटे का 70 हज़ार रुपये चार्ज करते थे।
आगे और भी हैं?
पुलिस ने बताया की आरोपी महिला के संपर्क में कई लोग थे जो शायद इस रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं। इस मामले में हम आगे की जांच कर रहे हैं। ताकि पता लगा सके कि इस रैकेट की जड़ कितनी गहरी है
You must be logged in to post a comment.