IPL 2023 सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बना CSK ने KKR को 49 रन से हराया
IPL 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स KKR को 49 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली।
सीएसके की इस सीजन लगातार तीसरी जीत रही। इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं। टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए थे। यह इस सीजन का सबसे बड़ा टोटल रहा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में ही 228 रन बनाए थे।
यह चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले चेन्नई ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 246 रन और 2008 में पंजाब के खिलाफ 240 रन बनाए थे। आईपीएल में हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। उसने 2013 में बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए
You must be logged in to post a comment.