OMG पुलिस के सिपाही ट्रेन में सो गए, फिल्मी स्टाइल से कैदी हुआ रफूचक्कर
मध्यप्रदेश में एक कैदी ट्रेन से लौटते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। घटना नर्मदापुरम की है। कैदी रात्रि में सिपाहियों के साथ ट्रेन में था। इस दौरान सिपाहियों की नींद लग गई और तभी कैदी को भागने का मौका मिल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम पुलिस लाइन थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बलराम सिरसाम, आरक्षक पीयूष चौरसिया, संजय कुशवाहा, एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक वाहिद अली एक आरोपित दीपू पिता नबाब सिंह जाटव निवासी ग्राम सोनी थाना बिजौली ग्वालियर को पेशी पर लेकर ग्वालियर गए हुए थे।
रात्रि में वह पेशी कराकर नईदिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। इस दौरान कैदी को हथकड़ी लगाकर सीट के नीचे बैठा दिया और स्टाफ सो गया। रात्रि में नींद गहरी होने के कारण पुलिस स्टाफ को होश नहीं रहा और इसी दौरान कैदी किसी तरह हथकड़ी छुड़ाकर भाग निकला। ललितपुर से आगे निकलने के बाद जब पुलिसकर्मियों की नींद खुली, तब उन्हें आरोपित के फरार होने का पता चला। इसके बाद पुलिस स्टाफ ने बीना जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। इधर आरोपित को नर्मदापुरम सहित बीना जीआरपी स्टाफ तलाश कर रहा है
You must be logged in to post a comment.