MP Tirth Darshan Yojana हवाई जहाज से मुफ्त में तीर्थ यात्रा करेंगे 25 जिलों के बुजुर्ग
MP Tirth Darshan Yojana: बुजुर्गों की तो मानों सारी ख्वाहिश पूरी होने जा रही है। जिन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उन्हें प्लेन से तीर्थ यात्रा करने का सौभाग्य मिलेगा पर उनकी यह इच्छा एमपी की शिवराज सरकार पूरा करने जा रही है।पहले चरण में 25 जिलों के बुजुर्ग इस साल हवाई जहाज़ से तीर्थ यात्रा करेंगे। दूसरे चरण में बाकी जिलों के बुजुर्ग इस यात्रा को कर सकेंगे।
एक परिवार के एक बुजुर्ग का आवेदन ही
मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में पहली बार तीर्थदर्शन योजना के तहत हितग्राहियों को वायुयान से धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इस योजना की पुटि करते हुए बताया कि 25 जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है। शर्त यह होगी कि एक परिवार के एक बुजुर्ग का आवेदन ही इस योजना में स्वीकार होगा। परिवार के अन्य बुजुर्ग यदि यात्रा करने के इच्छुक होंगे तो उन्हें ट्रेन की सुविधा के लिए पंजीयन कराना होगा।
ये जिले होंगे शामिल
बताया कि यह योजना भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर एवं खरगोन जिलों में शुरू की जा रही है। इन जिलों के 65 वर्ष से अधिक आयु के 800 बुजुर्ग यात्रा करेंगे। 21 मई से 19 जुलाई के बीच तीर्थ दर्शन यात्रा कराई जाएगी। एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.