IMD Rain Alert नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल सहित इन संभागों में बारिश के आसार
IMD Rain Alert बीते दो दिनों से मौसम में फिर परिवर्तन हो गया। नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल बने रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर ट्रफ के रूप में मौजूद है। उत्तर–पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर विदर्भ, तेलंगाना होते हुए तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।
मौसम विज्ञान ने बताया कि इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही गरज–चमक के साथ कहीं–कहीं हल्की वर्षा भी हाे सकती है।