CM के काफिले के सामने पलटी कार, शिवराज ने काफिला रुकवा कर पूछा युवकों से हालचाल देखें VIDEO
Bopal में CM के काफिले के सामने पलटी कार से हड़कंप मचा तो शिवराज सिंह की संवेदनशीलता भी दिखी मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा कर युवकों से हालचाल पूछा दोनों युवक घायल होने से बच गए।
देखें वीडियो
मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का क़ाफ़िला वीआईपी रोड से गुजर रहा था,तभी एक वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वे पायलट वाहन से घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटना में घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के व उपचार के निर्देश दिये… pic.twitter.com/cqlKvc2Kd4
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 22, 2023
शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला। सौभाग्य से उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी थी। घटना के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुफा मंदिर जाने के लिए निकल रहा था। मुख्यमंत्री ने काफिला रोककर दोनों युवकों का हालचाल जाना। उन्हें अस्पताल पहुंचाने का निर्देश देकर वह मंदिर के लिए रवाना हो गए। हालांकि इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है।
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक लग्जरी कार से दो युवक तेज रफ्तार से वीआइपी रोड से गुजर रहे थे। सुबह करीब 10:30 बजे होटल नूर उस सबाह के मोड़ पर चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते कारण रोड डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही राहगीरों ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकला। दोनों का किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी। उसी समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गुफा मंदिर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्टक्रम में शामिल होने के लिए वीआइपी रोड से जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर पलटी कार को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। अपनी कार से उतरकर वह पायलट वाहन से घायल युवकों के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दोनों का हालचाल पूछा। उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है।
You must be logged in to post a comment.