सरकारी कॉलेज के प्राचार्य सहित असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क सस्पेंड
सरकारी कॉलेज के प्राचार्य सहित असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क सस्पेंड। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जनभागीदारी राशि घोटाले में प्रभारी प्राचार्य श्री एसआई अजीज, सहायक प्राध्यापक श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव और सहायक ग्रेड 3 श्री महेंद्र सक्सेना को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच में उपरोक्त तीनों दोषी पाए गए हैं।
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कॉलेज की जनभागीदारी राशि के गबन तथा गंभीर वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच कमिश्नर भोपाल द्वारा की गई। उनके प्रतिवेदन में शिकायत सही पाई गई। प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी प्राचार्य श्री एसआई अजीज, सहायक प्राध्यापक श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव और सहायक ग्रेड 3 श्री महेंद्र सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.