Job’s कटनी सहित 31 जिलों के DEO भोपाल तलब, प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती और ग्रेडेशन लिस्ट जारी ! होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू
jobs in MP कटनी सहित 30 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी DEO को भोपाल तलब किया गया। प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती और ग्रेडेशन लिस्ट जारी ! मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को अति आवश्यक एवं अनिवार्य परिपत्र जारी करके भोपाल तलब किया है। जिलेवार (Vacancy) रिक्त पदों का आकलन किया जाना है। अतः इस हेतु निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी तैयार कर Soft Copy सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी के साथ संचालनालय में जिले के रोस्टर के साथ उपस्थित हों, यह कहा गया है। सभी gradation Lisy ग्रेडेशन लिस्ट की सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी भी साथ लाने के निर्देश हैं।
jobs in MP लगता है मध्यप्रदेश में आने वाले महीने सरकार के एक लाख सरकारी नोकरियों के लिए काफी अहम होने वाले हैं। सभी विभागों में आनन फ़ानन रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में भर्तियां होनी है लिहाजा सरकार ने प्रदेश के ऐसे तीस जिलों को चिन्हित किया है जहां रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भोपाल पूरी जानकारी के साथ बुलाया गया है। यही नहीं आर्डर यह भी हैं कि जब तक पूरी जानकारी डीईओ नहीं देते तब तक उन्हें भोपाल में रहना होगा।
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश के 30 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को अति आवश्यक एवं अनिवार्य परिपत्र जारी करके भोपाल तलब किया है।
उनसे कहा गया है कि अपने जिलों में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी, एक क्लर्क clerk और लैपटॉप leptop लेकर आएं। यदि काम अधूरा छूट गया तो भोपाल से वापस जिले में नहीं जाने देंगे।
You must be logged in to post a comment.