Katni Breaking लापता बालक का शव नदी के किनारे मिलने से सनसनी, सिर में चोट के निशान
Katni Breaking कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र के होंडा एजेंसी के पीछे कब्रिस्तान मार्ग में रहने वाले एक बालक का शव गाटर घाट नदी किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। यह बालक कल गुरुवार को सायं लापता हो गया था। जिसकी काफी तलाश की गई मगर आज शाम बालक का शव मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जावेद खान का 7 वर्षीय पुत्र फैजान गुरुवार की शाम लगभग 7:00 बजे से लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस थाने में सूचना देने के अलावा बालक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
दूसरे दिन भी सुबह से उसका कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के गाटर घाट नदी किनारे बालक की लाश पड़ी मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। बालक के सिर मैं चोट के निशान बताए गए हैं। पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल कटनी पहुंची।
You must be logged in to post a comment.