Road Accident कटनी के कैमोर निवासी पिता पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शहडोल घुनघुटी के बीच ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी
Road Accident कटनी के कैमोर निवासी पिता पुत्र की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिले की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल और घुनघुटी के बीच जंगल ढाबा व रितुवन ढाबा के पास हुआ।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इसकी वजह से बाइक चालक पिता हरिप्रसाद बढ़ोलिया (52) और पुत्र शांतनु बढ़ोलिया (28) निवासी कैमोर की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम पिता व पुत्र अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक mp 65 ga 2012 के साथ वहां से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए बुढ़ार बोरियाल के पास से पकड़ लिया है।
You must be logged in to post a comment.