Rojgar Setu Yojna: रोजगार सहायता सेतु में पंजीयन की प्रक्रिया अब और भी आसान, sambal.mp.gov.in/RojgarSetu पर करें आवेदन
रोजगार सेतु योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन MP Rojgar Setu Yojana रजिस्ट्रेशन
इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा हुई। रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रवासियों का एक कौशल रजिस्टर तैयार किया जायेगा। इस रजिस्टर में श्रमिकों का सारा डाटा जैसे- श्रमिकों की संख्या, वह कौन से क्षेत्र से आते है आदि सभी डाटा सर्च किया जा रहा है।
सेतु रोजगार सेतु योजना 2023 क्या है?
इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें,
योजना से जुडी सभी बातों को विस्तारपूर्वक जानेगे
27 मई 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना आरंभ की है, दूसरे राज्य से लोटे प्रवासियों या श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार उद्योग, निर्माण कार्य, नियोजन आदि कार्यों में रोजगार देने के लिए “रोजगार सेतु योजना” आरंभ की गयी।
इस योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों जो अन्य राज्य से आये है उन सब को शामिल किया जायेगा। और सभी बेरोजगार व्यक्ति को इस योजना के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोजगार प्राप्त करने वाले सभी प्रवासियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है मजदूरो को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा। यदि आप एक प्रवासी मजदुर है तो मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
अपने स्किल्ड श्रमिक भाई-बहनों और उद्यमियों को हम एक ही प्लेटफार्म पर खड़ा कर देंगे। इस तरह दोनों एक-दूसरे के पूरक बन जायेंगे। हमारी कोशिश है कि #रोजगार_सेतु के माध्यम से हम अधिकतम कुशल मजदूर भाई-बहनों को रोजगार दिला पायें, ताकि उनकी जिंदगी की गाड़ी ठीक ढंग से चल निकले।
योजना का नाम रोजगार सेतु योजना 2023
योजना का आरंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
लाभार्थी मध्यप्रदेश के निवासी जो अन्य राज्य से काम करके अपने राज्य वापिस आये है
जो बेरोजगार हो।
योजना का उद्देस्य सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करवाना
रोजगार हेतु कौशल प्रवासी को उसकी कौशल के हिसाब से उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों देंगे
योजना की शुरुआत 27 मई 2020
रोजगार हेतु क्षेत्र कपड़ा,फैक्टरी,कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ,उद्योग क्षेत्र,ईंट भट्ठा खनन,अन्य सरकारी क्षेत्र
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in/RojgarSetu
रोजगार सेतु योजना 2023 आवेदन हेतु दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
श्रमिक कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
MP सरकार के द्वारा बनाया गया समग्र आईडी
रोजगार सेतु योजना आवेदन हेतु पात्रता
यदि आप भी एक प्रवासी मजदुर है और रोजगार सेतु योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, आइये जानते है –
MP Rojgar Setu Yojana में आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश का निवासी होना जरुरी है।
योजना का लाभ सिर्फ बेरोजगार व्यक्ति, श्रमिक और मजदूरों को ही मिलेगा।
आवेदन कर्ता के पास MP सरकार द्वारा निर्मित समग्र आईडी होनी अनिवार्य है यदि समग्र आईडी नहीं तो पहले उसके लिए रजिस्ट्रेशन करें।
श्रमिकों के पास आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज होने जरुरी है।
MP Rojgar Setu Yojana का लाभ
मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना का लाभ MP के सभी श्रमिकों के लिए है यानि जो व्यक्ति दूसरे राज्य से लौट कर आया है और जो बेरोजगार है उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना का मुख्य उद्देस्य बेरोजगार और श्रमिक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
सभी श्रमिकों को उनके कौशल के हिसाब से रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत अलग-अलग कार्य दिया जायेगा।
कोरोना वायरस के कारण लगभग 6.5 लाख श्रमिक वापिस आये है उन सभी को इस योजना के माध्यम से अपने अनुसार रोजगार प्राप्त हो जायेगा।
मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना के अंदर मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा।
MP Rojgar Setu Yojana में आवेदन करने के लिए जरुरी जानकारी जैसे – कौशल, शैक्षिक योग्यता, पहले की नौकरी, वेतन, मासिक वेतन और पिछली नियोक्ताओं आदि शामिल की गई है इन सभी जानकारियों से सभी बेरोजगार व्यक्ति को उनके कौशल और क्षमता के आधार पर रोजगार दिया जायेगा।
इस योजना के माध्यम से स्थानीय प्रवासी श्रमिक को उनकी दक्षता के अनुसार रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और ससक्त बनाने में सहायता मिलेगी। उनके जीवन का विकास होगा।
अपने निवास स्थान पर आये सभी प्रवासी श्रमिकों पोर्टल पर अपने ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीयन करवा सकते है।
रोजगार सेतु योजना रोजगार हेतु क्षेत्रों की सूची
इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को अपनी योग्यता के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिलेगा। श्रमिकों को उनकी कार्य श्रेणी के आधार पर सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जायेगा। चलिए जानते है, क्षेत्रों की सूची –
भवन और अन्य निर्माण कार्य (Building and other construction works)
कारखाना (Factory)
कपड़ा उद्योग (Cloth industry)
ईंट भट्ठा खनन (Brick Kiln Mining)
कृषि और संबद्ध गतिविधियां (Agriculture and allied activities)
उद्योग क्षेत्र (Industry sector)
अन्य सरकारी क्षेत्र (Other Government Sector)
MP Rojgar Setu Yojana का उद्देस्य
जैसे की हम सब जानते है कोरोना वायरस की वजह से पुरे देश में लॉक-डाउन लग गया था जिसकी वजह से सभी मजदूर और श्रमिक लोग जो अन्य राज्य में काम कर रहे वे सभी अपने घर की तरफ लौट आ रहे थे ऐसे में उन लोगो के पास कोई रोजगार नहीं था जिसकी वजह से उन सभी की आर्थिक स्थिति ख़राब हो चुकी थी श्रमिक लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की सरकार ने एक अहम कदम उठाया। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए रोजगार सेतु योजना को आरंभ किया। ताकि इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार कर पाए और अपने राज्य को छोड़ कर अन्य राज्य न जाये। रोजगार मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
योजना का लाभ लेने के लिए MP Rojgar Setu के अंतर्गत रोजगार के विभिन विकल्पों को रखा गया है जिसकी सहायता से प्रत्येक श्रमिक और मजदुर व्यक्ति अपनी योग्यता के हिसाब से किसी भी रोजगार का चयन कर सकता है।
रोजगार सेतु योजना में पंजीकरण प्रक्रिया
अगर आप भी एक प्रवासी श्रमिक है,जो दूसरे राज्य से लौट कर आये है और रोजगार की तलाश है तो MP Rojgar Setu Yojana के माध्यम से लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया step-by step फॉलो कीजिए –
सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट sambal.mp.gov.in/RojgarSetu पर जाना है।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
You must be logged in to post a comment.