प्रसूति सहायता योजना MP 2023 : गर्भवती महिला को 16 हजार सहायता राशि मिलेगी, जानिए ऑफलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया
प्रसूति सहायता योजना MP 2023 : गर्भवती महिला को 16 हजार सहायता राशि मिलेगी, जानिए ऑफलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया। गर्भवती महिलाओं के लिए एक योजना जारी की गयी है जिसके नाम है। प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata)। इस योजना की शुरुवात 1 अप्रैल 2018 को मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गयी है। 18 साल से ऊपर की गर्भवती महिला इसका आवेदन कर सकेंगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रह रहे आर्थिक तंगी से कमजोर श्रमिक गर्भवती महिला को सरकार की तरफ से सहायता हेतु 16000 रुपये की वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी।
यह राशि महिलाओं को 2 किश्तों में दी जाएगी। जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाएं गर्भधारण के समय व प्रसव के समय अपने स्वास्थ्य की जाँच हॉस्पिटल्स में जाकर आसानी से करवा सके और डॉक्टर से सही परामर्श लेकर सही पोषण और आहार ले सके।
जिससे गर्भवस्था के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पढ़े। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको स्वास्थ्य केंद्र व परिवार कल्याण विभाग जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।इसके अलावा जो महिला Prasuti Sahayata yojana का लाभ प्राप्त करना चाहती है उन्हें आज हम योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे: प्रसूति सहायता योजना आवेदन, योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, mmsspsy form pdf download आदि के बारे में बताने जा रहे है। इस लेख के माध्यम से आपको योजना में आवेदन करने के प्रोसेस से भी अवगत कराया जायेगा।
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना 2023
प्रसूति सहायता योजना के तहत गरीब परिवार में रह रही गर्भवती महिला को सरकार डिलीवरी के समय वित्तीय राशि देगी जो की लाभार्थी के सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना भी जरुरी है। इस योजना से मिलने वाली राशि 2 किश्तों में प्रदान की जाएगी जिसमे पहली क़िस्त की राशि 4000 रुपये और दूसरी किश्त राशि 12000 रुपये होगी।
योजना के अंतर्गत लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को सरकार सहायता राशि के साथ उनकी डिलीवरी होने के 3 महीने पहले से उनकी मजदूरी का 50% वेतन भी दिया जायेगा और साथ में 1000 रुपये की धनराशि श्रमिक महिला के चेकअप एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदान करेंगी।
राज्य मध्यप्रदेश
योजना नाम प्रसूति सहायता योजना 2023
योजना को शुरू करने की तिथि 1 अप्रैल 2018
लांच की गयी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थी राज्य की श्रमिक व BPL श्रेणी में आने वाली गर्भवती महिला
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिला को सहायता प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
सहायता राशि 16000 रुपये
योजना का उद्देश्य
MP Prasuti Sahayata Yojana-2023 के तहत सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली गर्भवती महिलाओ को सरकार द्वारा 16000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गर्भवस्था के कारण महिला श्रमिक कार्य करने में असमर्थ होती है जिससे की उन्हें आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किलों का समाना करना पड़ता है। साथ ही गर्भवस्था में महिलाओ को पोषक आधार की जरूरत भी होती है।
इसी को देखते हुए सरकार ने प्रसूति सहायता योजना के जरिये इन लोगो की समस्या को कम करने की कोशिश की है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा मिल रही धनराशि से वह अस्पताल में जाकर अपने और गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच करवा सके और डॉक्टर की सलाह से अपना ध्यान रख सके ताकि प्रसव (डिलीवरी) के समय उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पढ़े।
You must be logged in to post a comment.