Shahdol Rail Accident: कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग बंद होने से मची, 500 लोगों को पुलिस ने घर पहुंचाने का इंतजाम किया
Shahdol Rail Accident-कटनी सिंगरौली रेलमार्ग हादसे के कारण अचानक सभी ट्रेन रद्द हो गयी। अचानक रद्द हुई ट्रेनों के कारण लगभग 500 रेलयात्रियों ने कटनी मुड़वारा स्टेंशन के बाहर हंगामा कर दिया। शहडोल, अनुपपुर कैसे पहुँचे ये रेल यात्री ? समस्या गम्भीर थी। यात्रियो की परेशानी की सूचना कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को लगी उन्होंने इसे गंभीरता को समझते हुई तत्काल ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार विनोद दुबे को यात्रियो की मदद करने एवं सुरक्षित अपने गन्तव्य पर रवाना करने के निर्देश दिए।
ट्रैफिक प्रभारी विनोद दुबे ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों की समस्या पर तत्काल बसों की व्यवस्था कर लगभग 500 यात्रियों को 7 बसों में अपने गंतव्य पर रवाना किया। पुलिस की सक्रियता देखकर यात्रा करने वाले सभी बड़े बुजुर्गों एवं अन्य यात्रियों ने कटनी पुलिस का धन्यवाद दिया रेलवे अधिकारियो ने भी कटनी पुलिस की प्रशंसा की।
बता दें कि दो मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी यात्रियों में छोटे बच्चे महिलाएं भी शामिल थीं।
You must be logged in to post a comment.