वादे: …तो घरेलू LPG सिलेंडर 500 रुपये मिलेगा
वादे: …तो घरेलू LPG सिलेंडर 500 रुपये मिलेगा। अब कांग्रेस ने राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं और बताया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और 1 अप्रैल से राज्य में लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलने लगा है।
100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वादा
कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश की जनता से 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली (Electricity) देने का भी वादा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य के सभी परिवारों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी. बता दें कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को बिजली मुफ्त दे रही है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में किए ये 5 बड़े वादे
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता से सस्ता सिलेंडर और बिजली देने के अलावा राज्य की हर महिला को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने और राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू (Old Pension Scheme) करने का भी वाद किया है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट कर कहा, ‘कमलनाथ के साथ, पांच बड़ी सौगात. गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे. हर महिला को ₹1500 महीने देंगे. 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देंगे.किसानों का कर्ज माफ होगा. पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे.’ एमपी कांग्रेस ने आगे लिखा, ‘आगे बढ़ेंगे साथ, थामेंगे हम हाथ, हम सबकी आस, अब कमलनाथ.’
कमलनाथ के साथ, पाँच बड़ी सौग़ात।
गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे
हर महिला को ₹1500 महीने देंगे
100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देंगे
किसानों का कर्ज होगा माफ
पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
You must be logged in to post a comment.