Rail Accident in Shahdol: कटनी शहडोल रेलमार्ग में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो माल गाड़ियों के बीच भिड़ंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट की मौत VIDEO
Rail Accident in Shahdol: शहडोल, ।. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं।.
शहडोल कटनी रेल मार्ग में सिंहपुर के निकट मालगाड़ियों में टक्कर pic.twitter.com/PNiuEnamZ3
— yashbharat (@yashbharat1) April 19, 2023
घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है और रेल यातायात बाधित है। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए हैं। घटना की खबर लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी चौकन्ना हो गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है। यह घटना सुबह तकरीबन 7.15 बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन किन घटना बड़ी है जिसकी जांच की जाएगी।
मार्ग बाधित
अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.