Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में 10 दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की सफलता को देखकर सीएम शिवराज सिंह का खुश होना लाज़मी है। अब तक इस योजना में एक करोड़ से ज्यादा बहने शामिल होने का जआवेदन दे चुकी हैं। लाड़ली बहना योजना में अब तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार की महिलाएं पात्र हैं जो आयकरदाता नहीं है।
किस सम्भाग ने मारी बाजी
पंजीयन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई थी। भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, चंबल में पांच लाख 80 हजार, ग्वालियर में नौ लाख नौ हजार , नर्मदापुरम में चार लाख 36 हजार, इंदौर में 16 लाख 60 हजार, जबलपुर में 17 लाख 79 हजार, रीवा में नौ लाख 472, सागर में 10 लाख 95 हजार, शहडोल में तीन लाख 43 हजार और उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार महिलाओं ने पंजीयन कराया है।
पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक का ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है। आवेदनों का मई में परीक्षण होगा और 10 जून से पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह आने लगेंगे।
Pingback: CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana: अब घर बनाने के लिए मिलेगी मुफ्त जमीन, ऐसे करें आवेदन