nai shiksha niti 2023 नई शिक्षा नीति के तहत इन अनुत्तीर्ण छात्रों को मिलेगा मौका
nai shiksha niti 2023 नई शिक्षा नीति छात्रों को बड़ा मौका देने जा रही है उन छात्रों को जो अनुत्तीर्ण हैं दरअसल RDVV पुरानी शिक्षा नीति से स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है।
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी नियमित विद्यार्थियों के साथ परीक्षा दे पाएंगे। बशर्ते छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा देनी होगी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सभी विषयों के लगबघ एक हजार विद्यार्थी हैं जो अनुत्तीर्ण हुए थे, इन्हें द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास करने का अवसर दिया जा है। सोमवार से परीक्षा आवेदन भरने की आनलाइन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में फेल हुए छात्रों को यह एक मौका दिया जा रहा है जिसमें वे अपने आपको नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा पास कर साबित कर सकते हैं।
नई शिक्षा नीति को लागू हुए दूसरा साल है। और विद्यार्थी दूसरे वर्ष में आ गए हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियो को विशेष मौका दिया है। इसमें पुरानी पद्धिति से दूसरे वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी नई शिक्षा नीति में आकर नियमित छात्र के तौर पर परीक्षा दे पाएंगे। उन्हें नई पद्धिति में मेजर, माइनर और इलेक्टिव विषय लेना होगा। इसके अलावा एक वोकेशनल कोर्स करना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रश्मि टंडन मिश्रा ने बताया कि पुन: नई शिक्षा नीति के साथ पढ़ाई करने से पढ़ाई करना यदि विद्यार्थी नहीं चयन करेंगे तो उन्हें स्वाध्यायी छात्र के तौर पर परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है।